दतिया-
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के शिशु एवं बाल रोग विभाग, द्वारा एमबीबीएस छात्रों की 35 वी राष्ट्रीय भारतीय बाल अकादमी (IAP) क्विज का आयोजन किया गया।
इस क्विज का आयोजन हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में कॉलेज राउंड हेतु वर्ष 2018 के स्नातक छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगियों में सुश्री कृतिका आर्य, मनाली देशपांडे , शिल्पी सिंह, अतुल चौरसिया, अमित बागरी , सौरभ राजपूत, प्रिय प्रकाश , ओम अग्निहोत्री सम्मिलित हुए ।
कुल 10 राउंड की इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोर-शोर से भाग लिया।
कृतिका आर्य और अतुल चौरसिया विजयी टीम घोषित हुए, अगले चरण के लिए इस टीम को संभागीय स्तर के चरण हेतु ग्वालियर में अन्य कॉलेजों से आई हुई टीमों के साथ प्रतियोगिता करनी होगी ।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी क्विज राउंड हुए। क्विज का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता व सहयोग डॉ मनीष अजमेरिया, सहायक प्राध्यापक ने किया।