शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में कोविड-19 पर कार्याशाला का आयोजन
माँ पीताम्बरा की नगरी दतिया में स्थित चिकित्सा महाविद्यालय में वैश्विक महामारी कोविड-19 पर कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा दिनांक 07.10.2021 को चिकित्सा महाविद्यालय के व्याख्यान कक्ष में प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक कोविड-19 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरूआत में स्वास्थ्य के क्षेत्रीय निदेशक ग्वालियर डिवीजन डॉ. ऐ.के दीक्षित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दतिया के डॉ. आर.बीर कुरेले एवं चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गौर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यशाला में कई वक्ताओं द्वारा कोविड-19 के दौरान कोविड के प्रथम एवं द्वितीय वेव व संभावित तृतीय वेव पर अपनी बात रखी गई इस क्रम में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप शुक्ला द्वारा कोविड-19 के बारे में जानकारी दी गई, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. मंजूलता शाक्य,डॉ. प्रवीण टैगोर, डॉ. पी. अधिकारी ,डॉ. सचिन सिंह यादव, डॉ. मनोहर भाटिया, डॉ. विजय चौधरी, डॉ. शुभांशु गुप्ता, डॉ. पुनीत अग्रवाल एवं डॉ. नलिनी मिश्रा कोविड के संबंध में विस्तृत में बताया गया। इस कार्यशाला में कई चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। कार्यशाला में विशेष रूप से डॉ. घनश्याम अहिरवार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. पियूष स्वामी, डॉ. सर्वेश अवस्थी, डॉ. प्रतिमा सिंह, श्री कपिल यादव एवं मेडिकल कॉलेज के समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शुभांशु गुप्ता द्वारा किया गया।
CME on Covid-19 by deptt of Community Medicine
Posted on by dmc_it_cell
0