शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा घोषित नवीन पाठ्यक्रम के शिक्षक प्रशिक्षण की कार्यशाला सीआईएसपी २ विगत दिनों सम्पन्न हुई। इसकी जानकारी देते हुए कार्यशाला समन्वयक प्रो डॉ विवेक वर्मा ने बताया कि वर्ष २०१९ में भर्ती एमबीबीएस छात्रों को नए पाठ्यक्रम से पढ़ाया जा रहा है जिसका प्रशिक्षण चिकित्सा शिक्षकों को इसमें दिया गया। इस कार्यशाला का एमसीआई पर्यवेक्षक डॉ नेमा द्वारा सतत अवलोकन किया गया व शिक्षक प्रशिक्षण की प्रशंसा की गई। प्रशिक्षकों में डॉ वर्मा के अतिरिक्त प्रो डॉ अर्जुन सिंह, प्रो डॉ राजेश गुप्ता, डॉ मुकेश पांडेय, डॉ अभिषेक मेहता व डॉ पहराम अधिकारी शामिल रहे । विभिन्न विभागों के २३ चिकित्सा शिक्षकों ने इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त किया । यह कार्यशाला एमसीआई मानदंडों के तहत मान्यता प्राप्त थी। कार्यशाला के सफल क्रियान्वयन पर डीन प्रो डॉ राजेश गौर ने सभी शिक्षकों को बधाई दी।